ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए पेयजल से संबंधित निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज जल निगम व जल संस्थान के उच्च अधिकारियों के संग संयुक्त रूप से  बैठक ली। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने रायवाला, प्रतीत नगर क्षेत्र में 18 करोड़ रुपये लागत से निर्माणाधीन पेयजल योजना के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
बैराज स्थित कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान  विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से विशेषरूप से 18 करोड़ रुपये लागत की प्रतीतनगर रायवाला पैरी अर्बन पेयजल योजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा की।साथ ही रायवाला क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को देखते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। श्री अग्रवाल ने कहा की पेयजल लाइन ना बिछने से सड़क निर्माण कार्य भी बाधित हुआ है।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि रायवाला क्षेत्र में 16 घंटे पंपिंग एवं 12 मीटर टर्मिनल प्रेशर से क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा।उन्होंने 10 करोड़ की लागत से खदरी, खड़क माफ पेरीअर्बन योजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत 158 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन बिछाये जाने सम्बंधी कार्यों की समीक्षा की।सीवर लाइन बिछाये जाने का कार्य अभी तक पूर्ण न होने पर जल निगम के अधिकारियों को कढ़ाई से निर्माण कार्य को पूर्ण करने की बात कही।श्री अग्रवाल ने नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत लक्कड़ घाट पर 26 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, चंद्रेश्वर नगर में साढ़े सात एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति की जानकारी भी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान पेयजल आपूर्ति के लिए समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं, ऋषिकेश नगरीय पेयजलयोजना, कृष्णानगर कॉलोनी पेयजल लाइन की प्रगति के संबंध में जल संस्थान के अधिकारियों से जानकारी ली।श्री अग्रवाल ने कृष्णानगर कॉलोनी में पेयजल  की भारी किल्लत को देखते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में कृष्णा नगर कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।
श्री अग्रवाल ने कुम्भ निधि से ऋषिकेश क्षेत्र में 1 करोड़ 57 लाख 94 हजार रुपए  की लागत से क्षेत्र में 11 जेनरेटर सेट, लगभग 48 लाख 40 हजार रुपये की लागत से क्षेत्र में 3500 लीटर के 2 वॉटर टैंक का क्रय होने एवं 62 लाख रुपये  की लागत से ऋषिकेश के 18 वार्डों में 20 स्थानो पर बोरवेल के निर्माण  कार्य के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर स्पीकर ने कहा कि जल निगम और जल संस्थान समन्वय से कार्य करें। लोगों को गुणवत्तायुक्त पेयजल मिल सके, इसके लिए सुनियोजित तरीके से काम करते हुए कार्यकुशलता में सुधार लाया जाए।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से गर्मी के सीजन को देखते हुए जनसाधारण को पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था चाक-चैबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों में पेयजल संकट रहता है,उन्हें चिह्नित कर पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि  क्षेत्र में कहीं भी पानी को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेवार होगा।
इस अवसर पर जल संस्थान के अपर सचिव पेयजल जी बी ओली, मुख्य महाप्रबंधक एस के शर्मा, महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग, पेयजल निगम के मुख्य अभियंता बीसी पुरोहित, महाप्रबंधक केके रस्तोगी, अधीक्षण अभियंता एससी पंत, अधिशासी अभियंता संदीप कश्यप, अधिशासी अभियंता एस एन सिंह, अधिशासी अभियंता जितेंद्र देव, अधिशासी अभियंता मिशा  सिन्हा, अधिशासी अभियंता सुभाष चंद, अधिशासी अभियंता नमित रमोला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया
ऋषिकेश। नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन के दौरान लगातार क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान उन सभी लोगों को समर्पित है जो पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं सामाजिक दायित्व के साथ कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में एकजुटता के साथ अपनी सहभागिता दे रहे हैं।
बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय में श्री अग्रवाल ने निरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के प्रति उनकी नैतिक जिम्मेवारी एवं कर्तव्य है कि वह क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर दुख सुख में उनके साथ रहे।इस दौरान उन्होने कहा कि वह लॉकडाउन के दौरान कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, प्रशासन एवं अन्य लोगों के सहयोग से ही जरूरतमंदों की सेवा कर सके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम में निस्वार्थ रूप से कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, प्रबंधकीय पदाधिकारी, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सफाईकर्मी, मीडिया को कोरोना योद्धा के रूप में सही मायने में सम्मान जाता है। इस अवसर पर निरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर एवं पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने  विधानसभा अध्यक्ष  को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि श्री अग्रवाल द्वारा कोरोना योद्धा के रूप अपनी जान की परवाह किए बिना क्षेत्र में लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन, भोजन वितरण, गरीबों के दुख दर्द बाँटने के साथ-साथ कोविड-19 से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर ट्रस्ट की सचिव नूपुर गोयल, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, अंशुल गोयल, मनीष अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।