देहरादून। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के पहले ही मैच में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को कर्नाटक से नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ट्रॉफी में बड़ी टीमों का सामना करने उतरी उत्तराखंड को पहले ही मैच में कप्तान उन्मुक्त चंद की कमी खली। कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में शुक्रवार को उत्तराखंड और कर्नाटक के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला मैच खेला गया। कप्तान उन्मुक्त चंद के चोटिल होने के कारण सौरभ रावत की कप्तानी में उतरी उत्तराखंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी उत्तराखंड को सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल सात रन व आर्य सेठी सात रन अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। इसके बाद तनयम श्रीवास्तव 39 व सौरभ सिंह 26 ने टीम का स्कोर बढ़ाया। उत्तराखंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 132 रन बनाए। टीम के लिए अवनीष सुधा ने 15, मयंक राजेंद्र ने 14 व दीक्षांशु नेगी ने 12 रन बनाए। कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल व मिथुन अभिमन्यु ने दो-दो विकेट चटकाए। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक टीम ने 15.4 ओवर में ही 133 रन बनाकर मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया। कर्नाटक के लिए रोहन कदम ने 67 व देवदत्त ने 53 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड के लिए एक मात्र विकेट प्रदीप चमोली को मिला।