2 Jul 2025, Wed

श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख, लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

– घाटी समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में फिर से धारा 144 लागू

श्रीनगर (हि.स.)। थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को कश्मीर दौरे पर पहुंचे और उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वह पहली बार कश्मीर पहुंचे हैं। उन्होंने पाक द्वारा लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन व युद्ध की धमकियां देने के चलते सेना के प्रमुख कमांडरों से मुलाकात कर यह जानने की कोशिश कि यहां सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है या नहीं।
राज्य प्रशासन ने शुक्रवार को कश्मीर घाटी समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में फिर से धारा 144 लागू कर दी है। जुमे की विशेष नमाज को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने फिर से पाबंदियां लगाई हैं। अनुच्छेद 370 खत्म होने के 26वें दिन फिर से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अनुच्छेद 370 को खत्म करनेे बाद गुरुवार को पहली बार लद्दाख का दौरा किया था। वह लेह में किसान, जवान व विज्ञान मेले के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि पीओके ही नहीं, गिलगित-बाल्टिस्तान भी भारत का हिस्सा है। उन्होंने पाकिस्तान से पूछा था कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा ही कब था जो अब वह घड़ियाली आंसू बहाकर दुनिया को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा था कि अब पाक से अगर कोई बात होगी तो केवल पीओके के मुद्दे पर।
हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *