6 Jul 2025, Sun

शॉपिंग के नाम पर साइबर ठगों ने उड़ाए 2 लाख रुपये

देहरादून। राज्य में साइबर ठगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन फर्जीवाड़ा कर साइबर ठग इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सिंचाई विभाग से रिटायर्ड अधिकारी के खाते से साइबर ठगी कर लाखों रुपये निकालने का मामला सामने आया है। थाना नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सिंचाई विभाग से रिटायर्ड अधिकारी अनिल कुमार जिंदल मलियाना देहरादून के निवासी हैं। उन्होंने पुलिस को उनकी बेटी रीना जिंदल के साथ केनरा बैंक में संयुक्त खाता होने की जानकारी दी। अनिल कुमार जिंदल ने पुलिस को बताया कि 18 मार्च को उनके खाते से दो लाख 22 हजार रुपये किसी ने निकाल लिए। यह रकम 1 दिन में 8 किस्तों में निकाली गई है. 19 मार्च को अनिल कुमार जिंदल ने बैंक में सूचना दी, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि अनिल जिंदल की बेटी ने पंजाब में रहते हुए ऑनलाइन कपड़े मंगवाए थे। जो छोटे निकल गए थे। बेटी ने कपड़े बदलने के इरादे से कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। इसी दौरान साइबर ठगों ने फर्जीवाड़ा कर खाते से दो लाख 22 हजार रुपये निकाल लिए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *