6 Jul 2025, Sun

शिक्षक पर होटल के कमरे में ले जाकर अश्लील हरकत करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

गोपश्वर। चमोली जिले में एक छात्रा ने अन्य स्कूल के एक शिक्षक पर होटल के कमरे में ले जाकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। प्रधानाचार्य ने नाबालिग छात्रा की ओर से गोपेश्वर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

दोपहर को आरोपी शिक्षक की गिरफ्तार की मांग को लेकर विद्यालय की छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद डीएम स्वाति एस भदौरिया ने एसपी यशवंत सिंह चैहान को जल्द ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। पुलिस की ओर से छात्रा के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। पीड़िता के स्कूल के प्रधानाचार्य ने थाने में दी तहरीर में बताया कि एक अक्टूबर को क्रास कंट्री दौड़ में शामिल होने के लिए उनके विद्यालय की एक छात्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम गई थी। लेकिन देरी होने के कारण वह दौड़ में शामिल नहीं हो सकी। इस दौरान एक इंटर कॉलेज के शिक्षक जो कि प्रभारी प्रधानाचार्य भी है ने छात्रा व उसकी सहेली को बाजार में मिले और एक होटल में ले गए। प्रधानाचार्य ने उसकी सहेली के सामने ही छात्रा से छेड़खानी शुरु कर दी। छात्रा मौका मिलते ही खिड़की के रास्ते प्रधानाचार्य के चंगुल से छूटकर भाग निकली। दो अक्टूबर को छात्रा ने विद्यालय की छात्राओं को घटना की जानकारी दी। जिस पर गुरुवार को छात्राओं ने कक्षाएं बंद करवाकर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *