देहरादून। गलवान घाटी में देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा ने पार्टी के सभी कार्यक्रम अगले दो दिन तक स्थगित करने की घोषणा की है। इसके अनुरूप उत्तराखंड में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम व पार्टी के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भंडारी ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा गलवान घाटी में देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि से भाजपा उत्तराखंड भी अपने को सम्बद्ध करती है। इसी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा पार्टी के कार्यक्रम अगले दो दिन तक स्थगित किए जाने की घोषणा के क्रम में उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत के अगले दो दिन के कार्यक्रमों सहित पार्टी सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। श्री भंडारी ने बताया कि प्रदेश में इस समय चल रहे कार्यक्रमों को स्थगित किए जाने के दृष्टिगत आगामी कार्यक्रमों की घोषणा बाद में की जाएगी।