14 Mar 2025, Fri

विषम परिस्थितियों में भी आनंदित रहना चाहिएः अक्का

देहरादून। अखिल भारतीय महिला समन्वय की आनलाइन बैठक का शुक्रवार को आयोजन किया गया। वेबिनार में रा.से.समिति की प्रमुख संचालिका शान्ता अक्का ने उदघाटन सत्र मेंं कहा कि हमें विषम परिस्थितियों मे भी आनंदित रहना चाहिए,  इससे समाधान निकलते हैं।

मनोचिकित्साक डॉ जाह्नवी केदार ने बताया कि प्रत्येक डर चाहे वह आर्थिक हो या परिवारिक या घरेलू हिंसा महिलाओं को प्रभवित करती हैं। उन्होंंने समाधान भी बताये।

एआईआईएमएस (AIIMS) की डॉ सरिता मोहपात्रा ने मेडिकल गाइडलाइन को बारीकी से पालन करने मास्क का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए।

महिला समन्वय की प्रमुख संयोजिका  गीता गुंडे ने वर्चुअल कॉउंसिलग व प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला।पतंजलि योगपीठ से डॉ जयदीप आर्य ने कहा कि योग् सभी आयामोंं को विस्तारित करता है।

देवभूमि विचार मंच, तपोभूमि विचार मंच एवं प्रज्ञा परिषद के महिला आयाम से जुड़ी महिलाओं ने इस बेेेवीनार में भाग लिया।

इस वेबिनार में अखिल भा.म सह संयोजिका ममता यादव , भाग्य श्री साठे भी उपस्थित थी। इस वेबिनार में डॉ अञ्जलि वर्मा, डॉ किरन नौटियाल डॉ तृप्ति दीक्षित ,एकता त्रिपाठी ,डॉ पुनम तिवारी, डॉ शशि सिंह, डॉ अनीता चौहान सहित 600 प्रतिभागियों ने देश भर से सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *