ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रायवाला के ग्रामीणों ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल से वन्य जीवों की रोकथाम के लिए रायवाला की वन सीमा पर सोलर फेंसिंग लगाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राजाजी नेशनल पार्क के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर रायवाला क्षेत्र में सोलर फेंसिंग लगाए जाने के लिए निर्देशित किया।

विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज रायवाला क्षेत्र के ग्रामीणों ने श्री अग्रवाल से भेंट की, इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि ग्राम रायवाला की कृषि भूमि तथा आबादी क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा के साथ लगा हुआ है जो कि लगभग 3 किलोमीटर का है।कृषक आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण किसानों की आजीविका कृषि पर ही निर्भर है।वन क्षेत्र से जंगली जानवर चीता और हिरण, हाथी,सुंअर आदि फसलों तथा अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं एवं गुलदार आदि हिंसक आदमखोर जानवरों से भी मनुष्यों की जान का खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि रायवाला की राजाजी टाइगर रिजर्व के साथ लगी हुई 3 किलोमीटर की सीमा के ऊपर सोलर फेंसिंग लगाई जाए जिससे वन्यजीवों से फसल आदि नुकसान तथा अन्य संपत्ति व मानव सुरक्षा की जा सके।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए राजाजी नेशनल पार्क के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया एवं पत्र लिखकर शीघ्र ही रायवाला क्षेत्र में सोलर फेंसिंग लगवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर बीजेपी के जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, उपप्रधान जयनंद डिमरी, कमलेश्वर भट्ट, आशीष कंडवाल, हरिराम नौटियाल, राजेंद्र सेमवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।