काशीपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर द्वारा आयोजित की जा रही अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस ई कॉन्फ्रेंस का समापन गुरुवार को हुआ। रिसेंट एडवांसेज इन फिजिक्स ए प्रॉमिस टू सोसायटी नामक विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का 24 जून 2020 को उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर एचसी चंदोला विभागाध्यक्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल व दीन फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में हुआ। दिनांक 24 जून को प्रोफेसर निर्माण सिंह मणिपुर यूनिवर्सिटी डॉ दुर्गेश राय कॉर्नेल यूनिवर्सिटी अमेरिका डॉक्टर एसडी कौशिक यूजीसी सीएसआर बार्क मुंबई डॉक्टर रमेश सिंह ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी अमेरिका डॉक्टर हेमवती पांडे गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी हरिद्वार ने अपने विषय रखें। द्वितीय सत्र में 4 अलग-अलग सत्रों में बांटकर कुल 45 प्रोफेसर व शोध छात्रों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। 25 जून 2020 को तृतीय सत्र में डॉक्टर पिनाकी मुखर्जी मिशीगन टेक्निकल यूनिवर्सिटी अमेरिका डॉक्टर एलपी पुरोहित गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी हरिद्वार डॉक्टर प्रभाकर सिंह विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग आईआईटीबीएचयू प्रोफेसर उज्जवल सेन, हरीश चन्दोला रिसर्च इंस्टीट्यूट इलाहाबाद ने विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। समापन समारोह में राजकीय महाविद्यालय बाजपुर की प्राचार्य की अध्यक्षता में कांफ्रेंस के संयोजक डॉक्टर भावेश जोशी जेआईआईटी नोएडा तथा सह संयोजक डॉक्टर महिपाल सिंह राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर ने अपने विचार रखे और कॉन्फ्रेंस के बारे में बताया कांफ्रेंस के सह सचिव डॉ सुभाष पोखरियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर ने दो दिवसीय कांफ्रेंस की सारांश को प्रस्तुत किया।
अंत में प्राचार्य प्रोफेसर कमला चन्याल द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कांफ्रेंस के सचिव आदर्श चौधरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर के द्वारा सभी प्रतिभागियों व वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।