देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के ढाई लाख कर्मचारियों तथा पेंशनरों के लिए तोहफा दिया है। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करते हुए 38% अनुमन्य कर दिया है। इस बाबत वित्त विभाग ने आज शासनादेश जारी कर दिया है। डीए पर हर माह 42 से 45 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। चार फीसदी डीए मिलने से राज्य कर्मचारियों को 550 से लेकर 10 हजार रुपये तक की वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिल सकता है।
बता दें कि प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य कर्मचारियों को चार प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिए जाने पर सहमति हो गई थी। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया था। माना जा रहा था कि राज्य स्थापना दिवस के आसपास मुख्यमंत्री डीए की सौगात दे सकते हैं।