6 Jul 2025, Sun

राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया अन्तर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले में प्रतिभाग 

देहरादून। नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित तीन दिवसीय भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला (आईआईसीटीएफ) में उत्तराखण्ड के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया। केन्द्रीय ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला(आईआईसीटीएफ) का उद्घाटन किया।
उतराखण्ड के राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उद्घाटन समारोह के अध्यक्षीय भाषण में कहा कि सहकारी व्यापार मेला पहली बार नई दिल्ली में बड़े स्तर पर हो रहा है, इसमें 46 देशों के सहकारिता के सचिव, प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। आज उद्धघाटन समारोह में लगभग सभी राज्यों के सहकारिता मंत्री, सचिव भाग ले रहे हैं। उतराखण्ड के राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में हर वर्ष कई मेले लगते हैं लेकिन पहली बार केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की पहल पर ऐतिहासिक सहकारी मेला का आयोजन किया गया हैै। देश की राजधानी के लोगों को किसानों के हाथों के बनाये उत्पादोंध्प्रोडक्ट्स मिलेंगे। प्रगति मैदान मे कॉपरेटिव से संबंधित हर राज्य का स्टाल लगा है। उत्तराखंड सरकार का सहकारी विभाग के 12 स्टॉल लगें हैं।
उन्होनें बताया कि उत्तराखंड भेड़ बकरी कॉपरेटिव फेडरेशन, उत्तराखंड मत्स्य कॉपरेटिव फेडरेशन, उत्तराखंड डेरी कॉपरेटिव फेडरेशन, उत्तराखंड राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना, उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ, उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक, उत्तराखंड राज्य रेशम सहकारी फेडरेशन, उत्तराखंड लाइव स्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड, स्वयत सहकारिता सुविधा संस्था द्वारा चार स्टाल लगाये गये हैं। जिसमें आर्गेनिक व पर्वतीय उत्पादो की बिक्री की जा रही है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सहकारिता में ग्रामीणों का अहम योगदान है। निर्यात अधिक होने पर सहकारिता की रीढ़ मजबूत होगी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जो किसानों की दोगुनी आमदनी का सपना देखा है उस पर तेजी से काम हो रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राज्यों की हर संभव मदद के लिये केन्द्रीय सरकार सहयोग के लिए तैयार हैं। उत्तराखण्ड सहकारिता राज्य मंत्री धन सिंह रावत के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरषोत्तम रुपाला, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चैधरी, केन्द्रीय कृषि सचिव श्री संजय अग्रवाल उत्तराखंड के सभी स्टालों का भ्रमण किया। केन्द्रीय मंत्री द्वारा उत्तराखंड के किसानों द्वारा तैयार किया गया उत्पदानोंध्प्रोडक्टस् की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *