15 Mar 2025, Sat

राज्यपाल का दून अस्पताल का दौरा, कोरोना मरीजों से वीडियो काल से की बात

देहरादून। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य गुरुवार को कोविड से सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने दून अस्पताल पहुँची। उन्होंने वहाँ उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों और स्टाफ़ से बातचीत की । राज्यपाल ने ऐसे मरीज़ों की व्यवस्थाओं, ओपीडी के बारे में भी पूछा जो कोविड संक्रमण से प्रभावित नहीं हुए हैं। राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान में कोविड मरीज़ों के लिए सबसे कारगर दवा सोशल वैक्सीन है अर्थात प्रेम और सहानुभूति से उनका इलाज किया जाय।

राज्यपाल में आईसीयू में भर्ती कोविड मरीज़ों से वीडीयो काल पर बात की । उन्होंने मरीज़ों का मनोबल बढ़ाया। राज्यपाल ने अस्पताल की नर्सों का उत्साह बढ़ाते तो उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि नर्सों के हितों और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाय। राज्यपाल ने कोविड वार्ड से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण की जानकारी माँगी। राज्यपाल ने कूड़ा निस्तारण की सख़्त मॉनिटरिंग के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। राज्यपाल ने अस्पताल की मौजूदा सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *