हरिद्वार। युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन बीएचईएल हरिद्वार के कम्यूनिटी हॉल में सम्पन्न किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक रानीपुर आदेश चैहान द्वारा किया गया, जबकि समापन एवं पुरस्कार वितरण अध्यक्ष नगर पलिका शिवालिक नगर, राजीव शर्मा द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से आये युवकध्महिला मंगल दलों, सांस्कृतिक टीमों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य, एंकाकी नाटक मंचन के माध्यम से देवभूमि उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, संवर्द्वन एवं ज्वलन्त विषयों के प्रस्तुतिकरण की अत्यन्त प्रंशसा की गयी। समस्त विकास खण्डों से 30 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत, एंकाकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन में प्रतियोगिताएं सम्पन्न की गयी।
जिला युवा कल्याण अधिकारी रमेश चन्द द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद स्तरीय विजेता टीम आगामी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष 2018-19 में युवकध्महिला मंगल दलों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो हेतु वर्ष 2019-20 हेतु जनपद स्तर पर चयनित 03 युवक एवं 03 महिला मगल दलों को विवेकानन्द यूथ अवार्ड के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हेतु क्रमशः 5000-, 3000-, 2000- की धनराशि के साथ-साथ प्रथम स्थान प्राप्त युवक, महिला मंगल दल को शील्ड भी प्र्रदान की गयी। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, पूनम मिश्रा, मुकेश कुमार भट्ट, जितेन्द्र पुण्डीर, अनिता बबियाडी तथा क्षेत्रीय युवक समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, योगेश चैहान आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। निर्णायक के रूप में डा॰ शिवनारायण प्रसाद, श्री गोपाल मिश्रा, गार्गी वर्मा ने अपना सफल निर्णय दिया,।