7 Jul 2025, Mon

मोबाइल को लेकर दो भाइयों में मारपीट, एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल

रुड़की। फतवा गांव निवासी दो भाइयों के बीच बात करने के लिए मोबाइल मांगने पर हुई कहासुनी मारपीट तक जा पहुंची। इस मारपीट में छोटे भाई ने बड़े भाई को डंडे से मारकर गंभीर घायल कर दिया। बड़े भाई की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार करने लगे, तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अर्थी से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
सुल्तानपुर क्षेत्र के फतवा गांव शेर सिंह (28) और उसके छोटे भाई धर्मेंद्र सिंह (24) पुत्रगण हरिया एक साथ रहते हैं। बड़ा भाई शेर सिंह प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। शुक्रवार सुबह शेर सिंह ने अपने ससुराल बात करने के लिए छोटे भाई धर्मेंद्र सिंह से मोबाइल मांगा। ग्रामीणों के अनुसार छोटे भाई ने मोबाइल देने से इनकार कर दिया। इसपर दोनों भाइयों में कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी बढ़ी तो दोनों भाइयों में मारपीट होने लगी। इसी दौरान छोटे भाई ने शेर सिंह को धक्का दे दिया। गिरने से शेर सिंह के सिर में गहरी चोट लग गई। दोनों भाइयों के बीच मारपीट होते देख परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह दोनों को छुड़ाया। इसके बाद गंभीर घायल शेर सिंह को परिजन अस्पताल लेकर जाने लगे। बताया जा रहा है कि रास्ते में ही शेर सिंह ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर वापस आ गए और अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अर्थी से उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लक्सर कोतवाली के एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *