चमोली। चमोली जनपद के निजमूला मोटर मार्ग पर शनिवार देर थल्ली तोक में एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मैक्स में सवार चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। आज सुबह तीन लोगों के शव खाई से निकाल लिए। जबकि अभी एक शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है। बताया गया कि बारिश के कारण पुलिस टीम को रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही चमोली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही 108 एंबुलेंस भी बुलवा ली गईं। लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में खासी दिक्कतें आ रही थीं। बावजूद इसके लापता लोगों को तलाशने की कोशिश की जा रही थी। थानाध्यक्ष महेश लखेड़ा ने बताया कि हादसा निजमूला मार्ग पर हुआ है। मैक्स व्यारा गांव से सैंजी बाजार की ओर जा रही थी।