रि-भोई(मेघालय) (हि.स.)। मेघालय के रि-भोई जिले में असम से सटे सीमावर्ती इलाके खानापाड़ा थानांतर्गत आठ माइल स्थित एक गोदाम में शनिवार-रविवार दरमियानी रात आग लग गई। इस भयावह आग में गोदाम में रखा करोड़ों का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
पुलिस ने बताया कि त्रिवेणी स्टोर जॉइंट ट्रेडिंग नामक गोदाम में शनिवार-रविवार की दरमियानी दो बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। खबर मिलते ही असम के गुवाहाटी एवं मेघालय के बर्नीहाट की अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भयवह थी कि सुबह 09 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
बताया जाता है कि उक्त गोदाम कैलाश लोहिया नामक व्यवसायी का है। इस गोदाम में रखे चावल, तेल, साबुन आदि करोड़ों रुपये की सामग्री के नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगी होगी। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्जकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार