23 Aug 2025, Sat

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कल अल्मोडा भ्रमण

अल्मोड़ा। क़ल 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के जनपद भ्रमण की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी नितिन सिहं भदौरिया ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सर्किट हाउस, एसएसजे कैम्पस, खत्याड़ी व वीपीकेएस संस्थान एवं मुख्यमंत्री के स्वागत, भोज, सुरक्षा आदि की सम्पूर्ण व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दिनाॅंक 28 अक्टूबर, 2020 को प्रातः 11ः00 बजे देहरादून से प्रस्थान कर 12ः00 बजे एसएसजे परिसर हैलीपैड (सिमकनी मैदान) पहुॅचेंगे। 12ः10 बजे एएसएसजे परिसर अपर कैम्पस पहुॅचकर 1ः30 बजे तक स्व0 सोबन सिंह जीना एवं स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति पर माल्यार्पण आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि  मुख्यमंत्री 1ः40 बजे सर्किट हाउस पहुॅचकर विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। 2ः00 बजे से 3ः00 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। उन्होंने बताया कि सांय 3ः00 बजे से 4ः30 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 4ः40 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर ग्राम खत्याड़ी में प0ं दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के तहत पर्वतीय वास्तुशैली से बने होम स्टे का लोकार्पण करेंगे वहा से प्रस्थान कर 5ः00 बजे से 6ः30 बजे तक विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंघान संस्थान अल्मोड़ा के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 6ः40 बजे वहाॅ से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
उन्होंने बताया कि  मुख्यमंत्री दिनाॅंक 29 अक्टूबर, 2020 को प्रातः 8ः45 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 9ः00 बजे हैलीपैड पहुॅचकर वाया प्रस्तावित चैाखुटिया हवाई पटटी का हवाई सर्वेक्षण करते हुए जीटीसी हैलीपैड देहरादून पहुॅचेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, कुलपति प्रो0 नरेन्द्र भण्डारी, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, शिप्रा जोशी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, विनीत बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *