देहरादून। प्रेमनगर में सूखी नदी में मंगलवार सुबह बारूद से भरा मोर्टार मिलने से सनसनी फैल गई। बम निरोधक दस्ते ने जांच के बाद उसे कब्जे में ले लिया। पुलिस का दावा हैं कि ये मिस फायर मोर्टार हैं।
आशंका है कि कोई कबाड़ी उसे नदी में फेंक गया है। प्रेमनगर में नंदा की पुलिस चैकी के पास मंगलवार सुबह बस्ती का एक युवक नदी में गया था। नदी में मोर्टार पड़ा देखकर घबरा गया। शोर सुनकर काफी लोग वहां आ गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने आसपास से लोगों को हटा दिया। पुलिस के बुलावे पर पहुंची बीडीएस (बम डिपोजल स्कवायड) की टीम ने जांच के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया। टीम ने मोर्टार मिसफायर सेल बताया है। एसओ रौतेला ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा हैं कि मिसफायर मोर्टार सेल को कोई कबाड़ी फायरिंग रेंज से उठाकर लाया होगा, जो बाद मेंउसे नदी में फेंक गया। इसके अलावा अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल की जा रही है।