देहरादून मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने लॉकडाउन समाप्त होने के बाद लगातार अवैध निर्माणों के खिलाफ मुहिम चलाई गई है। अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाई गई, इस मुहिम के तहत आज एमडीडीए ने दो निर्माणाधीन दो मंजिले भवन को सील किया। पहली कार्रवाई तुलसी विहार बेल रोड क्लेम टाउन देहरादून में की गई तथा एक अन्य भवन बद्रीपुर रोड देहरादून में सील किया गया। इस कार्रवाई में एमके जोशी सहायक अभियंता, पी एन बहुगुणा अवर अभियंता, मनीष राणा आदि ने अंजाम ने दिया।