7 Jul 2025, Mon

पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

पुलवामा। आतंकवादियों ने एक बार फिर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया है, लेकिन सुरक्षाबलों की मुश्तैदी के चलते यह हमाला नाकाम कर दिया गया है। पुलवामा जिले के पंपोर इलाके के कंडीजाल पुल के पास सोमवार की दोपहर बाद आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ की 110 बटालियन के दो जवान शहीद हो गए और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आतंकी भागने में सफल रहे। उनकी धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहा है।

सीआरएफ के अनुसार शहीद जवानों की पहचान चालक धीरेंद्र और कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई है। आतंकियों ने यह हमला पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल पर गोलीबारी कर किया था। सीआरपीएफ के पांच जवान उनकी गोलियों के शिकार हो गए। यद्यपि सुरक्षाबलों ने तुरन्त मोर्चा संभाल लिया था, लेकिन आतंकी मौके से भाग निकले। घायल जवानों को तुरन्त 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान दो जवानों ने दम तोड़ दिया। तीन जवानों का उपचार जारी है। खबर लिखने तक सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *