पुंछ (हि.स.)। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार सुबह पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में एक बार फिर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलाबारी की और मोर्टार दागे।
इस गोलाबारी में तीन रिहायशी मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए तथा छह मवेशियों के मारे जाने की सूचना है। भारतीय जवान भी पाकिस्तान की इस गोलीबारी का करारा जवाब दे रहे है।
केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है। इसी को लेकर आए दिन जम्मू-कश्मीर की नियत्रंण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है।
मंगलवार सुबह पाक सेना ने बालाकोट सेक्टर की नियत्रंण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की तथा मोर्टार के गोले दागे। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी थी।
हिन्दुस्थान समाचार