रुड़की। एक इंटर कॉलेज की पांच छात्राओं ने शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। छात्राओं के परिजनों ने मामले में शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एक कॉलेज है। आरोप है कि कॉलेज में पढ़ने वाली इंटर की पांच नाबालिग छात्राओं के साथ शिक्षक धीरज गुप्ता निवासी सुनहरा रोड, कोतवाली गंगनहर कई दिनों से छेड़छाड़ और अभद्रता कर रहा था। शिक्षक ने गुरुवार को भी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की। साथ ही, विरोध करने पर उन्हें डरा धमकाकर चुप करा दिया। घर जाने के बाद छात्राओं ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। इस मामले में शुक्रवार सुबह एक छात्रा की मां सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद कॉलेज की पीडित छात्राओं को भी कोतवाली बुलाया गया। पुलिस ने छात्राओं से पूछताछ की तो छेड़छाड़ के आरोप सामने आए। पुलिस ने एक छात्रा के परिजनों की तहरीर पर कॉलेज के शिक्षक धीरज गुप्ता के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में शिक्षक से पूछताछ कर रही है। इसे लेकर कोतवाली परिसर में शिक्षकों की भीड़ लगी रही। इंस्पेक्टर अमरजीत ने बताया कि शिक्षक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाएगी। शिक्षक से पूछताछ की जा रही है।