30 Jun 2025, Mon

पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

रुड़की। दीपावली पर पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को हिरासत मेें लेकर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया।

रविवार की रात दीपावली पर रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मकतूलपुरी आनंद जैन पक्ष के कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे थे। पटाखे की एक चिंगारी पड़ोस में ही रहने वाले मुकेश कश्यप पक्ष के किसी व्यक्ति को लग गई। जिससे उसकी गर्दन का कुछ हिस्सा झुलस गया। इसे लेकर मुकेश पक्ष के लोगों ने आनंद पक्ष के युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद आनंद पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मुकेश कश्यप और साथियों की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट से मौके पर अफरा तफरी मच गई। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी। गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा। कई लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आनन्द जैन, सत्यम जैन, मुकेश कश्यप, और योगेश कश्यप के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है। साथ ही दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *