2 Jul 2025, Wed

नैनीताल में सुबह मौसम सुहावना, रात्रि को कड़ाके की ठंड

नैनीताल। सरोवर नगरी में गुरुवार को सुबह से ही धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहा। मौसम सामान्य रहने के बाद नैनीताल पहुंचे बंगाली सैलानियों ने मौसम का जमकर आनंद लिया। यहां रात्रि को आसमान साफ रहने के बाद यहां तुषारापात हो रहा है। नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने सुहावने मौसम में नैनीताल की वादियों की सैर कर मौसम का खूब आनंद उठाया। इन दिनों यहां रात को ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई। इसी के साथ तुषारापात भी हो रहा है। नैनीताल में बंगाली सैलानियों की आमद से चहल-पहल बनी हुई है। नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने विभिन्न स्थानों की सैर भी की। नैनीताल पहुंचे लोगों ने नौकायन का भी आनंद उठाया। सामान्य मौसम के दौरान नगर के माल रोड समेत तिब्बती, भोटिया, पालिका समेत तल्लीताल व मल्लीताल की बाजारों से पर्यटकों ने खरीददारी की। नैनीताल के अलावा बंगाली सैलानियों की भीमताल, नौकुचियाताल, रामगढ़, धारी सहित अन्य स्थानों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है। मौसम सामान्य होने के कारण सैलानी मौसम का पूरा आनंद उठा रहे हैं। जीआईसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट की मानें तो अधिकतम तापमान 18 तथा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता अधिकतम 81 व न्यूनतम 58 प्रतिशत रिकार्ड की गई। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रमेश सिंह गैड़ा ने बताया कि जलस्तर आठ फिट साढ़े छह इंच पर स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *