देहरादून। थाना डोइवाला पुलिस को ग्राम प्रधान अमरजीत कौर पत्नी परविंदर निवासी ग्राम मारखम ग्रांट ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि ग्राम पचांयत द्वारा लगाई गई सोलर लाईट, बैटरियां चोरों द्वारा चोरी कर ली है जिस पर थाना डोईवाला पुलिस नें अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खगांले गये पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मणि मदिंर के पास से एक छोटा हाथी सख्ंया यूके 07 सीए 3783 को पकड़ लिया जिसकी तलाशी के दोरान सात बैटरी मय माल के बरामद कर मोके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम इमरान पुत्र इस्लाम निवासी दिल्ली फार्म हाउस हर्रावाला, शहिद पुत्र वहिद निवासी ग्राम तेलीवाला थाना डोईवाला, शादाब पुत्र समशुददीन निवासी 110 चंदन नगर कोतवाली नगर देहरादून बताया। तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।