7 Jul 2025, Mon

डेंगू पीड़ितों की सहायता के लिए आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सेवा सप्ताह के अंतर्गत मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश के उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता द्वारा डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बिंदाल पुल ओमकार प्लाजा में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कैंट विधायक हरबंस कपूर, 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, राजपुर क्षेत्र के विधायक खजान दास, सेवा सप्ताह प्रदेश संयोजक पुनीत मित्तल और मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने किया। इस कार्यक्रम में 136 बार रक्तदान कर चुके डॉक्टर कार्ल लैंड स्टीनर अवॉर्डी मिस्टर अनिल वर्मा, जीएमएस मंडल अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह पुंडीर, सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ते हुए डेंगू से निजात पाने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में रक्त एकत्रित कर आम जनता को लाभान्वित करना था। जिससे शहर में डेंगू से होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके और लोगों को जीवनदान दे सकें। इस अवसर पर अनिल वर्मा को रक्तदाता प्रेरक के सम्मान से सम्मानित किया गया। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने महंत इंद्रेश हाॅस्पिटल की टीम का धन्यवाद दिया। इस टीम में डॉक्टर भूषण, डॉक्टर आशीष जैन, आदित्य कुमार आदि शामिल रहे। मधु जैन ने शिविर में सहयोग करने के लिए डाक्टरों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बीना जैन, जोगेंद्र सिंह पुंडीर, मनीष कुमार, कुलदीप विनायक, सौरव जैन, और किशन थापा, कुलदीप कपूर, राजन गुप्ता, राहुल चैहान, अमन गुप्ता, संजीव उपाध्याय, डॉ दिनेश शर्मा, मंजू शर्मा, कविता चैहान, शिखा थापा, रेखा निगम, गीता वर्मा, अतुल सिंघल, सुधीर गुप्ता, अमन जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *