टिहरी। टिहरी बांध परियोजना के भागीरथी पुरम में कार्यरत करीब 22 लोगों को प्रशासन की टीम ने 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है। ये सभी लोग देहरादून और हरियाणा से भागीरथी पुरम पहुंचे थे। जिला प्रशासन जैसे ही इनके टिहरी पहुंचने की भनक लगते ही प्रशासन ने पालिका की सिटी रिस्पोस टीम, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजकर सभी लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया। भागीरथी पुरम चैकी प्रभारी एमएस नेगी ने बताया कि क्वारंटीन किए गए सभी लोगों को घरों से बाहर न निकले तथा किसी अन्य के संपर्क में न आने की सख्त हिदायत दी गई है। कहा होम क्वारंटीन किए गए किसी भी व्यक्ति ने यदि नियमों का उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मौके पर दुर्गेश शर्मा, सैनेटरी इंस्पेक्टर प्रीतम नेगी, सतीश चमोली, सुनील सिंह, गंभीर कंडवाल, जयदीप खत्री, सुनील भंडारी आदि मौजूद थे।