रुद्रप्रयाग। जेट्रोफा के बीज का सेवन करने से राजीव गांधी नवोदय विद्यालय मालतोली के सात बच्चों की तबियत बिगड़ गई। विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें स्कूल भेज दिया गया।
शुक्रवार सुबह करीब सात बजे प्रधानाचार्य बीएस भदौरिया और व्यायाम शिक्षक के साथ विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं रोज की तरह टहलने निकले। वापसी के दौरान कक्षा 10, 11 व 12वीं के सात छात्रों ने रास्ते में रुककर वहां किनारे उगे जेट्रोफा के पौधे से कुछ बीज निकालकर खा लिए। जिस कारण उनकी तबियत बिगडने लगी। स्कूल पहुंचते ही उन्हें उल्टी व बेचैनी की शिकायत होने लगी। प्रधानाचार्य व व्यायाम शिक्षक ने तबियत खराब होने का कारण पूछा तो छात्रों ने बताया कि उन्होंने लंकाबेर (जेट्रोफा) के बीज खाए हैं। इसके बाद सातों छात्रों को विद्यालय में ही प्राथमिक उपचार दिया गया और व्यायाम शिक्षक और छात्रावास प्रभारी के साथ उन्हें जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग लाया गया, जहां बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ नीतू तोमर ने उनकी जांच की। उचित उपचार के बाद उन्हें स्कूल भेज दिया गया। डाॅ तोमर ने बताया कि छात्रों ने खाली पेट जेट्रोफा के बीज खाए थे, जिससे उनकी तबियत खराब हुई। ग्लूकोज चढ़ाने के साथ उन्हें दवा दी गई। पूर्णरूप से स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। प्रधानाचार्य भदौरिया ने बताया कि सभी छात्र कुशल हैं। इस बारे में उनके परिजनों को भी बता दिया गया है।