7 Jul 2025, Mon

जीप में ओवरलोडिंग करना पड़ा महंगा, 20 हजार का चालान 

देहरादून। उत्तराखंड में भी नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान कटने लगे हैं। इसी क्रम में टिहरी आरटीओ ने देहरादून से श्रीनगर जा रही एक जीप का 20 हजार रुपए का चालान काटा है। साथ ही 3 महीने के लिए उसका लाइसेंस भी सीज कर लिया है। यह चालान ओवरलोडिंग  करने को लेकर काटा गया है। इससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन किस तरह सख्ती बरत रहा है।
मामले में जीप संचालक महबूब खान ने अपनी गलती मानते हुए बताया कि उसकी जीप 8 सीटर है, पर वो 9 लोगों को लेकर श्रीनगर जा रहा था। जीप संचालक ने कहा कि एक एक्स्ट्रा सवारी लेकर जा रहा था तो प्रशासन ने उसका चालान काट दिया, जबकि ऐसे कई प्राइवेट बसें हैं जो हर दिन क्षमता से ज्यादा सवारियां ढो रही हैं। उनके ऊपर तो कोई पाबंदी ही नहीं है। जीप संचालक महबूब खान ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उसका लाइसेंस भी 3 महीने के लिए सीज कर लिया गया है। ऐसे में उसे अब कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वो यह तीन महीने कैसे अपना जीवन यापन करेगा। मालिक ने भी उसे नौकरी से निकाल दिया है। अब उसके सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *