7 Jul 2025, Mon

जादवपुर विवि में हिंसा, छात्र संघ दफ्तर फूंका, राज्यपाल की गाड़ी पर हमला

कोलकाता (हि.स.)। वामपंथी छात्रों के तांडव का गवाह बने जादवपुर विश्वविद्यालय में हालात हिंसक हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ दुर्व्यवहार के बाद अब प्रदर्शनकारी छात्रों ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ की गाड़ी पर भी हमला किया। इस विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठन काफी मजबूत है लेकिन इस पूरे वारददात के बाद परिसर में मौजूद छात्र संघ के दफ्तर में आग लगा दी गई है। इसका आरोप अखिल भारतीय विदयार्थी परिषद पर लगा है लेकिन संगठन की ओर से आग लगाने के आरोप से इन्कार किया गया है।

इधर, बाबुल सुप्रियो पर हमला करने वाले छात्रों ने राज्यपाल की गाड़ी पर भी धावा बोला है। दरअसल सुप्रियो पर हमले की खबर मिलने के बाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति होने के नाते राज्यपाल ने कुलपति सुरंजन दास को फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा है कि अगर कुलपति मौके पर ठोस कार्रवाई करते तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। उसके बाद राज्यपाल ने राज्य के मुख्य सचिव मलय दे से बात की और हर हाल में केंद्रीय मंत्री को विश्वविद्यालय परिसर से बाहर निकालने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा को इस मामले में ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इसके बाद राज्यपाल भी तुरंत विश्वविद्यालय में जा पहुंचे। चार नंबर गेट से छात्रों ने उन्हें घुसने नहीं दिया जिसके बाद मजबूरन वह तीन नंबर गेट से अंदर गए। उन्होंने बाबुल सुप्रियो को अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की लेकिन छात्रों ने पुलिस के सामने ही उनकी गाड़ी के सामने के शीशे और छत पर हमले कर दिए।

इधर, केंद्रीय जवानों की अतिरिक्त टुकड़ी और कोलकाता पुलिस की टीम ने परिसर में जाकर सुप्रियो को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन कुलपति सुरंजन दास ने सुरक्षा बलों को अंदर घुसने की अनुमति नहीं दी। उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वामपंथी छात्रों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्र संघ के दफ्तर में आग लगाए जाने के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। संभावित संघर्ष के मदेद्नजर अतिरिक्त संख्या में पुलिस टीम मौजूद है लेकिन परिसर के बाहर खबर लिखे जाने तक इलाके में तनाव बरकरार था।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *