8 Jul 2025, Tue

जहरीली शराब के हर जिम्मेदार पर हो हत्या का मुकदमाः कांग्रेस

देहरादून। कांग्रेस ने जहरीली शराब कांड के हर जिम्मेदार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है साथ ही पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की पैरवी की है।
रविवार को राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में  प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार को कठघरे में भी किया। कहा कि छोटे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से असर नही होने वाला। बड़े अफसरों की जिम्मेदारी भी कम नहीं है। उन्होंने एक बार फिर से मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है। प्रीतम ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस जल्द ही राज्यपाल से भी मुलाकात करेगी। राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना,सचिव गिरीश चंद्र पुनेड़ा, दीप वोरा, नवीन सिंह पयाल, महानगर अध्य्क्ष लालचंद शर्मा,  प्रवक्ता गरिमा दसौनी, महेश जोशी आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *