देहरादून। भाजपा ने जनता से अपील की है कि वह कोरोना के खिलाफ बचाव के लिए लाकआउट को सफल बनाने में सहयोग दे व सरकार के निर्देशों का पालन करे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डा देवेंद्र भसीन ने आज एक बयान में कहा कि उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के खिलाफ विश्व व्यापी लड़ाई के चलते प्रदेश में लाकआउट घोषित किया है। यह इस भयावह महामारी से जनता के जीवन की रक्षा के लिए ही है जिससे लोग अपने घरों में ही रहें व न कोरोना की चपेट में आये और न इसके वाहक बने। लेकिन इसकी सफलता जनता के सहयोग पर ही निर्भर करती है।
   उन्होंने कहा कि यह देखने में आया है कि लाकआउट को कुछ लोग गम्भीरता से नहीं ले रहे इसीलिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लाक आउट को सफल बनाने की बार बार अपील कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने इसे सखघ््ती से लागू करने की बात भी कही है।लाकआउट को लेकर विभिन्न प्रांतों में लोगों द्वारा गम्भीरता न दिखाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस ओर इंगित किया है और अपील की है कि लोग अपने को बचायें, अपने परिवार को बचायें व निर्देशों का पालन करें ।
डा भसीन ने कहा कि लाकडाउन में जनता को आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न हों , इसके लिए राज्य सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं। मुख्यमंत्री इस बात को ले कर बार बार आश्वस्त कर रहे हैं। अब यह जरूरी है की जनता सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करे और ‘फाईट अगेन्स्ट कोरोना’में सहयोग करें।