हरिद्वार। बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी व सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार बरामद माल की कीमत लगभग घ्4 लाख 30 हजार रूपये बताई जाती है। ज्वालापुर कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि गणेश बिहार, दक्ष एनक्लेव, रवि बिहार, शांतिपुरम कॉलोनी में बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि मामलों के खुलासे में लगी पुलिस टीम ने कालोनियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोमवार की देर शाम राइस मिल तिराहे के पास चेकिंग के दौरान आरोपियों राहुल पुत्र प्रदीप निवासी नई बस्ती सीतापुर ज्वालापुर, शिव कुमार पुत्र बुध सिंह निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर व् राहुल पुत्र विनोद निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर को हिरासत में लेकर जब थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपीगण अजय के घर से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात व 1 लाख 60 हजार रुपये की नकदी के साथ घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व आला नकब बरामद किया है। प्रेस वार्ता के दौरान सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग भी मौजूद थी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई सुनील रावत, एसआई लक्ष्मी प्रसाद, एसआई देवेंद्र सिंह चैहान, एसआई दीपक चैधरी, कॉन्स्टेबल अमजद, हेमंत, मनमोहन ,निर्मल, सत्येंद्र आदि शामिल रहे।