देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस कमेटी के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी की महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी बाड्रा के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित चैधरी द्वारा उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत को उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद गोविन्दनगर विधानसभा उपचुनाव हेतु पार्टी की ओर से चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभारी विजय सारस्वत के सहयोग के लिए उत्तराखण्ड के पूर्व दर्जा मंत्री अजय सिंह को सहप्रभारी बनाया गया है। और उनसे अपेक्षा की है कि वे शीघ्र अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र में जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से समन्वय स्थापित कर कांगे्रस प्रत्याशी श्रीमती करिश्मा ठाकुर को विजय बनाने में अपना सहयोग करें।