30 Jun 2025, Mon

चमोली। चमोली जनपद के घाट क्षेत्र में मंगलवार को बादल फटने की घटना हुई, जिससे भारी तबाही होने की खबर है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को चमोली जनपद में तेज बारिश रही है, इसी बीच घाट क्षेत्र में अचानक बिजली गिरने से घाट बाजार में पहाड़ से तेज बहाव से पानी आने लगा, जिससे कई घरों में पानी घुस गया तथा कई दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी है। बादल फटने से क्षेत्र में डर सहमे लोग घर में दुबके रहे।

जानकारी के अनुसार घाट बाजार के ऊपरी पहाड़ी बिनसर के चिनाडोल नामक तोक में बादल फटने की घटना हुई, जिसे कई घर, दुकानें और वाहन मलबे में दब गए हैं। पहाड़ी से भूस्खलन होने पर लोग पहले ही अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे। एक व्यक्ति के अपने घर में फंसे होने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित निकाला।  मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तेज बारिश के दौरान बिनसर पहाड़ी की तलहटी में तीन जगहों पर एक साथ बादल फटा, जिससे भारी मात्रा में मलबा लोगों के घरों से होते हुए मुख्य बाजार में पहुंचा।

बता दे सोमवार को रूद्रप्रयाग, उत्तराकाशी के कई क्षेत्रों में बादल फटने की घटना हुई है। वहीं कुछ वाहन एवं दुकानों को मलबे में दबने की सूचना है। मौके पर पुलिस एवं प्रशासन जायजा ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *