30 Jun 2025, Mon

खाई में गिरी कार, महिला की मौत, पति-बेटा घायल

देहरादून। कोटद्वार के गुमखाल से सतपुली के बीच एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। मौके पर पहंुची पुलिस ने महिला के शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के घायल पति और बेटे का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार  से सतपुली की ओर जा रहे एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गुमखाल के पास हुए इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत  हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को और घायलों को खाई से निकाला। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला परिवार श्रीनगर जा रहा था। कोटद्वार से सतपुली होते हुए इन्हें श्रीनगर जाना था। गुमखाल के पास एक मोड़ पर चालक का गाड़ी पर नियंत्रण खो गया और कार खाई में गिर गई। इस हादसे में 42 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें कोटद्वार के बेस अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *