30 Jun 2025, Mon

कोसी नदी की तर्ज पर कुंजगढ़ नदी को भी पुनर्जीवित किया जाएगा 

अल्मोड़ा। कोसी नदी पुर्नजनन अभियान की तर्ज पर ब्लाॅक ताड़ीखेत में स्थित कंुजगढ़ नदी को पुर्नजीवित किया जायेगा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया कलैक्ट्रेट में एक बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा नदियों को पुर्नजीवित किये जाने का मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में एक है इस बात को ध्यान में रखते हुए कुंजगढ़ नदी का पुर्नजीवित किये जाने की योजना बनायी गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी हरेला के दिन कंुजगढ़ नदी के रिचार्ज जोन में वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी से तैयारियाॅ की जाय। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी रानीखेत को कुंजगढ़ के 09 चयनित रिचार्ज जोन में नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एनआरडीएमएस के निदेशक प्रो0 जे0एस0 रावत व खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग द्वारा चयनित नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाय। उन्होंने कहा कि कंुजगढ़ में स्थित स्रोत का सर्वद्वन भी किया जाय इसके लिए सम्बन्धित नोडल अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर अपनी रिर्पोट देंगे ताकि नदी के जल स्रोतो का भी पुर्नजीवित किया जा सके। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कोसी नदी पुर्नजनन के किये गये कार्यों की समीक्षा की और शेष कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। वर्ष 2020-2021 के कार्यों की योजना बनाने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में एनआरडीएमएस के निदेशक प्रो0 जे0एस0 रावत  ने बताया कि कुंजगढ़ नदी कोसी नदी की सहायक नदी है जिसका उद्गम ताड़ीखेत ब्लाॅक में बिनसर महादेव मन्दिर के उत्तर-पश्चिम में स्थित है। उन्होंने बताया कि इस नदी के पुर्नजनन हेतु वैज्ञानिक तरीके से दीर्घकालिक योजना बनाने की जरूरत है इसके अलावा क्या कार्य किये जाने है व किये गये कार्यों को भौगोलिक सूचना तन्त्र के आधार पर सीमाकंन किया जाना है। उन्होंने बताया कि बरसात में नदी के विस्तृत भू-भाग पर वर्षा जल को रोककर धरती में सिंचित किया जाना होगा जिससे भूमिगत जल भण्डार रिचार्ज हो सके और कुंजगढ़ नदी पुर्नजिवित हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, प्रभागीय वनाधिकारी माहतिम यादव, जी0बी0 पंत संस्थान के वैज्ञानिक डा0 जे0सी0 कुन्याल,  जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, खण्ड विकास अधिकारी पंकज काण्डपाल, किशन राम, जीआईएस एनालिस्ट नेहा रानी, शिवेन्द्र प्रताप आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *