देहरादून। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण शासकीय व निजी विश्वविद्यालय व कॉलेजों को फिलहाल तक बंद कर दिया है। सोमवार को शासन की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है। सभी विद्यालय तथा कॉलेज कब खुलेगा आएंगे इसके संबंध में परिस्थिति के अनुसार आदेश जारी किए गए।
उत्तराखंड में एक मार्च में प्रदेश में सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेज को खोला गया था। लेकिन अब दोबारा से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन ने छात्र-छात्राओं को केवल ऑनलाइन पढ़ाई कराने के ही आदेश जारी किए हैं।
वहीं, कुमाऊं विश्वविद्यालय का 08 मई को वर्चुअल रूप से होने वाला दीक्षांत समारोह भी टाल दिया गया है। कुलाधिपति बेबी रानी मौर्य ने वर्तमान प्रतिकूल परिस्थितियों का हवाला देते हुए इसे स्थगित कर दिया है।