7 Jul 2025, Mon

केदारनाथ में हेलीकाॅप्टर क्षतिग्रस्त, यात्री बाल-बाल बचे 

-पायलट के अलावा हेलीकाप्टर में सवार थे छह यात्री
-हेलीपैड से टैकआफ करते समय हुआ हादसा
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में स्थित एमआई 26 हेलीपैड से टैकआफ करते समय यूटी एयर हेलीकाप्टर का रोटर हेलीपैड पर टकरा गया, जिस कारण हेलीकाप्टर का संतुलन बिगड़ गया और क्षतिग्रस्त हो गया। हेलीकाॅप्टर में पायलट के अलावा छह यात्री भी सवार थी। जिनकी जान बच गई। हेलीकाप्टर में सवार सभी यात्रियों को चिकित्सक को दिखाया गया।
दरअसल, सोमवार को फाटा से यूटी एयर हेली कंपनी के हेलीकाप्टर ने यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिये उड़ान भरी। केदारनाथ में हेलीकाप्टर ने यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा और नीचे जाने वाले यात्रियों को हेलीकाप्टर में बिठाया। इस दौरान हेलीपैड़ पर टर्न लेते समय हेलीकाप्टर के पीछले हिस्से का रोटर हेलीपैड पर ही टकरा गया। जिस कारण हेलीकाप्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह हेलीपैड पर ही क्षतिग्रस्त हो गया। गनिमत यह रही कि हेलीकाप्टर में सवार छह यात्री और पायलट सुरक्षित रहे। हेलीकाप्टर को कैप्टेन राजेश भारद्वाज उड़ा रहे थे। इसके अलावा हेलीकाप्टर में जयलक्ष्मी (74), पायल (26), नागमनी (60), प्रवेश (60) आदि यात्री सवार थे। यात्री अहमदाबाद, आंधप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के रहने वाले थे। हेलीकाप्टर में कुल 390 किलो वजन था।
हेलीकाप्टर सेवा के सब नोडल अधिकारी सुरेन्द्र पंवार ने बताया कि केदारनाथ हेलीपैड से टैकआॅफ करते समय हेलीकाप्टर के पीछले हिस्से का रोटर हेलीपैड पर टकराने के कारण हादसा हुआ। हेलीकाप्टर में सवार पायलट और सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों को शीघ्र ही चिकित्सक को भी दिखाया गया। उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर का संचालन फाटा से होता है। वजन अत्यधिक होने, हवा का झोंक अधिक होने के अलावा अन्य खामियों के कारण हादसा हो सकता है। इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *