30 Jun 2025, Mon

कांग्रेस ने बाबा रामदेव के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर

देहरादून। देहरादून महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में शहर कोतवाली पहुंचकर बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। महानगर कांगे्रस प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिह की ओर से पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई अनर्गल बयानबाजी के दस्तावेज सौंपते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा रामदेव द्वारा 24 सितम्बर को अपने अभिभाषण में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध तथ्यहीन एवं निराधार व्यक्तव्य दिए गये है जिसका कोई आधार नहीं है। बाबा रामदेव का यह कथन कि जिस प्रकार से पी. चिदम्बरम जेल गये हैं उसी प्रकार राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी जेल जाएँगे, से ऐसा प्रतीत होता है कि बाबा रामदेव को कानून का भी कोई डर नहीं हैं। बाबा रामदेव द्वारा सार्वजनिक रूप से दिये गये इस वक्तव्य से कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी की राजनैतिक एवं व्यक्तिगत छवि समाज में धूमिल हुई है तथा उनके मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा को भारी ठेस पहुँची है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस से अनुरोध किया कि उनके शिकायती पत्र पर अमल करते हुए बाबा रामदेव के खिलाफ उचित धाराओं में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जाय। शिकायत करने वालों में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, पीसीसी सदस्य राजेश शर्मा, महानगर प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिंह, पार्षद नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, डाॅ0 विजेन्द्र पाल, एहताद खान, रमेश कुमार मंगू, देवेन्द्र सिंह, संजय शर्मा, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश रमन, विपुल नौटियाल, मीनू क्षेत्री महेन्द्र बिष्ट, अनिल क्षेत्री, मयंक पाण्डे, प्रदेश सचिव भरत शर्मा, राजेश पाण्डे, विनोद कुमार, सुनील बांगा, अजय शर्मा, गुल मोहम्मद, फैजल, कुल्दीप चैधरी, अनिल बसनेत, कपिल भाटिया, अशोक कोहली आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *