2 Jul 2025, Wed

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सीएस से मिला, निजी कालेजों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग 

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांगे्रस के वरिष्ठ नेतागणों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए प्रीतम सिंह ने तत्काल प्रभाव से उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सिंगल बैंच और डबल बैंच के द्वारा जब निजी आयुर्वेदिक कालेजों को बड़ी हुई फीस में रोक लगाते हुए दो सप्ताह के अन्दर छात्रों को फीस वापस करने के निर्देश जारी कर दिये गये थे तो आज तक किसके संरक्षण में निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार को तुरन्त निजी कालेजों की मनमानी का संज्ञान लेना चाहिए और छात्रों का उत्पीड़न रोका जाना चाहिए। उन्होंने इस पर भी आश्चर्य जताया कि भविष्य के चिकित्सक आज बीस दिनों से परेड़ ग्राउण्ड में अपने अधिकारों के लिए धरनारत हैं, उसके बाबजूद शासन प्रशासन का कोई प्रतिनिधि उनसे वार्ता करने तक नही गया। उल्टा छात्र-छात्राआंें के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट तथा अभ्रदता की गई और शान्तिपूर्वक धरना दे रहे छात्रांे पर झूठे केसों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसकी कांगे्रस पार्टी कड़े शब्दों में निन्दा करती है। शिष्टमण्डल में सर्व पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी, जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी, महामंत्री याकूब सिद्विकी, महेश जोशी, मोहित चैधरी, भरत शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *