हल्द्वानी। उत्तराखंड उपनल कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा है कि उपनल व आउटसोर्स कर्मचारियों को राज्य सरकार इस राज्य का कर्मचारी नहीं मानती है। इसलिये दिवाली के अवसर पर इन कर्मचारियों को सरकार की ओर से बोनस के नाम पर कुछ भी नहीं दिया गया। कहा कि यह उपनल व आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ अन्याय है।