2 Jul 2025, Wed

ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान चट्टान खिसकने से मजदूर की मौत

गोपेश्वर। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर लंगासू के पास ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान चट्टान खिसकने से एक मजदूर के घायल होने के बाद अस्पताल लाते समय मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 10.30 बजे लंगासू में चंडिका देवी मंदिर के पास ऑल वेदर रोड का काम चल रहा था। इसी दौरान पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान खिसक गई और हाईवे पर काम कर रहा मजदूर लक्ष्मी प्रसाद मलेठा (52) पुत्र शंकर दत्त मलेठा, ग्राम पोस्ट-लंगासू मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया।
सूचना पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल लक्ष्मी प्रसाद मलेठा को मलबे से निकाला और 108 की मदद से नंदप्रयाग अस्पताल में ले गए। बताया जा रहा है कि नंदप्रयाग में प्राथमिक उपचार के बाद घायल लक्ष्मी प्रसाद मलेठा को हायर सेंटर रेफर किया। उसके बाद घायल को इलाज के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल लाया गया। सीएचसी कर्णप्रयाग के डॉ. बीपी पुरोहित ने बताया मलबे की चपेट में आए घायल व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नियमों को ताक पर रखकर ऑल वेदर रोड का निर्माण किया जा रहा है। लापरवाही का आलम यह है कि मजदूरों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। कार्यदायी संस्था की लापरवाही से बदरीनाथ और हेमकुंड जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय मुसाफिरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों बदरीनाथ हाईवे पर कालेश्वर से आगे चमोली की ओर ऑलवेदर रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन रोड पर काम करने वाली संस्था द्वारा मजदूरों व यात्रियों की सुविधा का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से हाईवे पर रोजाना तीन से चार घंटे का जाम लग रहा है। कार्यदायी संस्था लापरवाही से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *