30 Jun 2025, Mon

एमडीडीए की बोर्ड बैठक लिए गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

देहरादून।  अध्यक्ष/आयुक्त गढ़वाल तथा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रवि नाथ रमन की अध्यक्षता में प्राधिकरण बोर्ड की 99वीं बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक का प्रारम्भ उपाध्यक्ष द्वारा अध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण/आयुक्त गढवाल मण्डल तथा सदस्यों के स्वागत के साथ किया गया। उसके उपरान्त सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा 98वीं बोर्ड में लिए गये निर्णयों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी जिस पर बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। ततपश्चात बोर्ड के समक्ष 22 बिन्दुओं पर विचार विमर्श किये जाने हेतु प्रस्तुत किये गये। उक्त 22 बिन्दुओं में से अधिकतर बिन्दु विभिन्न स्तरों पर मानचित्र स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किये गये थे, जो कि प्राधिकरण बोर्ड के स्तर पर अनुमोदित किये जाने होते हैं। जिन पर बोर्ड द्वारा गुण दोष के आधार पर निर्णय लिया गया।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के वास्तविक आय-व्यय रू0 136.46 करोड का अनुमोदन किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए रू0 290.67 करोड का बजट स्वीकृत किया गया। मौजा-देहराखास के खसरा नम्बर 823ग क्षेत्रफल 730.00 वर्गमीटर भूमि जनगणना कार्य निदेशालय, उत्तराखण्ड के कार्यालय भवन के आंवटन हेतु बाजार दरोें पर निदेशालय को उपलब्ध कराये जाने हेतु सहमति प्रदान की गयी।देहरादून में विभिन्न स्थलों पर पेट्रोल पम्प (फिलिंग स्टेशन) हेतु जमा कराये गये मानचित्रों में स्थल पर रोड की चौडाई नियमानुसार न होने पर प्रकरणों को शासन को सन्दभित किये जाने का निर्णय लिया गया। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के पुनर्गठित ढांचे के अनुसार आउटसोर्स/प्रतिनियुक्ति के माध्यम से रिक्त पदों पर नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया गया। कोरोना महामारी से लडने हेतु प्राधिकरण द्वारा उत्तराखण्ड सरकार को रू 0 2.51 करोड की सहायता धनराशि प्रदान की गयी थी बोर्ड द्वारा उक्त की सहमती प्रदान की।अन्त में प्राधिकरण सचिव द्वारा बोर्ड के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए बैठक का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *