देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोमवार को प्राधिकरण ने दो हॉस्टल, एक कैंटीन तथा एक अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कंडोली में श्री प्रवीण मल्होत्रा के अवैध रूप से निर्मित/संचालित होस्टल तथा गिरीश नौटियाल संचालित हॉस्टल को सील किया गया। इस कार्रवाई को सहायक अभियंता श्री गिरीश चंद भट्ट श्री अतुल गुप्ता तथा अवर अभियंता गण श्री आरके बहुगुणा श्री पीएन बहुगुणा एवं श्री पीके मेहरा तथा एमडीडीए स्टाफ ने पुलिस बल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न की गई ।
एक अन्य कार्रवाई में ईसी रोड स्थित मंगला देवी जूनियर हाई स्कूल में अवैध रूप से निर्मित टिन शेड जिसमेंं कैंटीन संचालित की जा रही थी तथा एक दो मंजिला भवन के जारी निर्माण को सील कर दिया गया। वहीं, एक अन्य कार्यवाही में अवैध रूप से निर्मित भू विन्यास ( भूमि प्लॉटिंग ) को ध्वस्त कर दिया गया । यह प्लाटिंग ब्राह्मण वाला , बाबा नामदेव कॉलोनी , ब्राइट एरा अकादमी में की जा रही थी । यह कार्यवाही सहायक अभियंता मनोज कुमार जोशी अवर अभियंता विनोद चौहान पीएम बहुगुणा अन्य सुपरवाइजर की उपस्थिति में उक्त ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्रवाई शांति पूर्ण रुप से संपन्न की गई।