7 Jul 2025, Mon

एनआरसी की आड़ लेकर विफलताओं को छिपाने का प्रयासकर रही सरकारः प्रीतम सिंह

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर पर सरकार के रुख पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि एनआरसी की आड़ में भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया की ओर से पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि यदि यहां कोई विदेशी रह रहा हो तो उसे निकालने का कोई भी राजनीतिक दल विरोध नहीं कर रहा है। उत्तराखंड में ऐसे मामले हैं तो सरकार को बताना चाहिए कि उसने क्या कार्रवाई की है। अब तक कितनी गिरफ्तारी हुई हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि असम में एनआरसी लागू किया गया है, लेकिन वहां भाजपा के लोग ही इसके विरोध में आ गए हैं। हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक देखकर भाजपा ने एनआरसी का राग अलापना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी पंचायत चुनाव की चुनौती को देखकर प्रदेश सरकार जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का दारोमदार संबंधित विधायक, विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों और जिला इकाइयों पर होगा। ग्राम प्रधानों, ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर समर्थित प्रत्याशियों के चयन में पार्टी ने इन्हीं की अहम भूमिका तय की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *