नैनीताल। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में तीन नए न्यायाधीशों की नियुक्ति को राष्ट्रपति की मंजूरी प्राप्त हो गयी है। राष्ट्रपति भवन से इसका आदेश निर्गत हो गया है, इस आदेश की एक प्रति उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल भी पहुंच चुकी है। राष्ट्रपति ने उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित व रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती को उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल का न्यायाधीश बनाने का आदेश दिया गया हैं। इन तीन न्यायधीशों की नियुक्ति के बाद उत्तराखंड उच्च न्यायालय न्यायाधीशों की संख्या आठ हो गई है।