देहरादून। उत्तराखंड में बीते दिनों की अपेक्षा आज कोरोना के कम मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में आज 457 कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि आज 1184 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जो कि अभी तक कोरोना से स्वस्थ हुए व्यक्तियों के आंकड़ों में सबसे अधिक है। लगभग संक्रमित हुए व्यक्तियों की तुलना में 39 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं। वहीं,आज 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 9865 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 9408 सैंपल निगेटिव मिले हैं। आज हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 129 मरीज मिले। देहरादून जिले में 113, ऊधमसिंह नगर में 76, टिहरी में 27, उत्तरकाशी में 25, चंपावत में 21, अल्मोड़ा में 19, नैनीताल में 16, पौड़ी में 15, चमोली में सात, रुद्रप्रयाग में पांच, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में दो-दो कोरोना मरीज मिले हैं।