-ताइवानी युवक हल्द्वानी पहुंचा तो मचा हंडकंप
नैनीताल। इजराइल से आई एक युवती व बेल्जियम से आया एक युवक बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। 3 दिन पूर्व उक्त दोनों युवक युवती यहां पहुंचे थे। बीडी पांडे अस्पताल में उनका प्राथमिक परीक्षण के बाद सेंपल जांच के लिए अग्रिम संस्थान को भेजी गई। इस दौरान दोनों को कोरनटाइन में रखा गया। सोमवार की सुबह उक्त लोगों को मोतीनगर भेजने की तैयारी की गयी। इसी बीच दोनों युवक युवती यहां से भाग गए। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मल्लीताल अंडा मार्केट के समीप दोनों को पकड़ा।
किसी तरह उन्हें इसके लिए राजी किया गया। कहा गया कि मोती नगर में आप सुरक्षित रहेंगे। यूं भी शहर में आपको कमरा मिलने तथा खाने की दिक्कत आएगी। हालांकि अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। लेकिन बताया जाता है कि जिला प्रशासन को मोतीनगर भेजे जाने की जानकारी दी जा चुकी थी। तब से लेकर लगभग 18 घंटे की समय अवधि बीत चुके हैं। लेकिन अब तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। लगभग 1 बजे जल संस्थान के वाहन से दोनों को मोतीनगर भेजा गया। वहीं, सोमवार को हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन पहुंचा ताइवान के एक यात्री के पहुंचने से हड़कंप मच गया। पुलिस व प्रशासन की टीमों ने ताइवान के यात्री से पूछताछ की। स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना भी गई। बस स्टेशन पहुंची टीम ने ताइवान के पर्यटक से पूछताथ कर उसको अपने साथ स्वास्थ्य जांच के लिए ले गई। बताया गया है कि युवक पहले से ही भारत आया हुआ है। लेकिन, हल्द्वानी पहुंचने के लिए उसकी कहीं भी किसी भी तरह से कोई पूछताछ नहीं हुई है।
——————————————————