30 Jun 2025, Mon

आईआईएम काशीपुर के एमबीए के सातवें बैच का उद्घाटन

देहरादून। आईआईएम काशीपुर के देहरादून कैंपस में संचालित कार्यकारी एमबीए के नये बैच का उद्घाटन प्रोफेसर कुलभूषण बलूनी, निदेशक, आईआईएम काशीपुर एवं प्रोफेसर आरके पढ़ी, चेयरपर्सन की उपस्थित में देहरादून परिसर में किया गया।
उद्घाटन समारोह इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट देहरादून, परिसर में सम्पन हुआ। आईआईएम काशीपुर के देहरादून कैंपस कार्यकारी एमबीए का सचांलन 2016 से किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर बलूनी ने प्रतिभागियों की सफलता की कामना की। उन्होंने छात्रों को हर संभव मदद और मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। कार्यकारी एमबीए कार्यक्रम के नए बैच में सरकारी एवं निजी संगठन के प्रतिभागी शामिल हैं जैसे टीएचडीसी, यूजेवीएन, ओयो, महिंद्रा एण्ड महिंद्रा, एयरटेल और रक्षा मंत्रालय। प्रतिभागियों को विविध क्षेत्रों का कार्य अनुभव प्राप्त हैं जैसे ऊर्जा, ऑटोमोबाइल, आईटी, बैंकिंग, मीडिया, इंजीनियरिंग, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, दूरसंचार, फार्मा, स्वास्थ्य, शिक्षा और रक्षा इत्यादि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *